Movie prime

प्रोफेसर चंद्रशेखर इन दो बड़े नेताओं के इशारे पर ऐसे विद्वेषपूर्ण बयान दे रहे, ऐसे मंत्री के ऊपर मुकदमा होना चाहिए: सुशील मोदी

 

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को पोटाशियम साइनाइड बता दिया. उनके इस बयान से सियासत गरमा गई है. चंद्रशेखर के बयान पर अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिस श्रीरामचरित मानस पर सदियों से राम-भक्त हिंदुओं की आस्था है, उस पर शिक्षा मंत्री का बार-बार अनर्गल बयान देना विपक्षी गठबंधन के सनातन धर्म विरोधी एजेंडे का हिस्सा है. हिम्मत है, तो मंत्री चंद्रशेखर किसी दूसरे धर्म ग्रंथ पर टिप्पणी करके देखें.

Bihar Politics: सुशील मोदी ने बिहार के मंत्री पर किया मानहानि का मुकदमा,  कोर्ट से किया ये आग्रह - Bihar Politics Sushil Modi files defamation case  against Bihar minister Ramanand Yadav

आपको बता दें कि सुशील कुमार मोदी ने नाम लेते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इशारे पर जगदानंद (Jagdanand Singh) और चंद्रशेखर ऐसे विद्वेषपूर्ण बयान दे रहे हैं. ये बयान बिहार में महागठबंधन के लिए ही साइनाइड साबित होंगे. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजद का एक नेता तिलक लगाने वालों को 'देशद्रोही' बता रहा है, तो इनका एक मंत्री हिंदी दिवस पर हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण भक्ति काव्य को "पोटेशियम साइनाइड" बता रहा है. 

सुशील मोदी ने कहा कि  चंद्रशेखर के सार्वजनिक भाषणों की "हेट-स्पीच हिस्ट्री" को देखते हुए उनपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए. 

Education Minister Chandrashekhar kept silence on dispute with IAS KK  Pathak - केके पाठक के साथ विवाद पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने साधी चुप्पी,  जानिए मामला