Movie prime

सब्जी उपजा रही हैं राबड़ी देवी, VIDEO शेयर कर बोलीं- 'जड़ों से जुड़े रहना बंधन नहीं असल जिंदगी है'

 

 पहले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गौशाला में गायों की सेवा करते हुए वीडियो पोस्ट किया था, वहीं अब उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह सब्जी के खेत में काम करती हुई दिख रही हैं.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का एक नया रूप सामने आया है. वह अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर बागवानी करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने सरकारी आवास पर सब्जियों की खेती करती दिख रही हैं.

वीडियो में वे खेती -किसानी करती हुई दिख रही हैं. खेत से मूली उखाड़ रही हैं. वीडिया वहीं रुक जाता है जब मूली ठीक से उखड़ नहीं पाता और टूट जाता है. राबड़ी देवी कहती हैं- जा मुरड्या टू गईल.

राबड़ी देवी ने कोई राजनीतिक बातें नहीं करते हुए वीडियो के साथ लिखा है- 'जड़ों से जुड़ाव ही जीवन की सच्चाई और गहराई से बोध करातता है। जडों से जुड़े रहना बंधन नहीं जिंदगी है, मुक्ति व युक्ति है। जड़ से जुड़े पेड़ हमेशा पल्लवित, पुष्पित, छायादार, फलदार और गुलजार तथा जड़ से जुड़े इंसान जानकार, जानदार, दिलदार, हकदार और वजनदार होते हैं।' बता दें उपेन्द्र कुशवाहा कोयरी जाति से आते हैं। बिहार में कोयरी जाति खेती-किसानी, सब्जी उपजाने लिए खौस तौर से जानी जाती है।

 बिहार की राजनीति में सबसे कद्दावर सियासी परिवारों में लालू फैमिली की गिनती होती है. लालू यादव खुद बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री रह चुके हैं. राबड़ी देवी बिहार की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रही हैं. हालांकि उनकी गिनती हमेशा से घरेलू महिला के रूप में होती रही है. पूजा पाठ हो या अन्य कोई काम राबड़ी देवी बिहारी अंदाज में करती दिखी हैं. राबड़ी देवी छठ व्रत पूरी श्रद्धा से करती रही हैं. कई बार घरेलू कामकाज करती राबड़ी देवी का वीडियो लोगों ने देखा है. ऐसे में एक बार फिर सब्जी के बगीचे में काम करते हुए उनका वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.