Movie prime

हरिभूषण ठाकुर बचौल बोले- मिथिलांचल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं राबड़ी देवी, वोट बैंक की राजनीति के कारण ऐसी मांग कर रही

 

बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने जब से मिथिला क्षेत्र के लिए अलग राज्य बनाने की मांग की है, तब से इसको लेकर सूबे की सियासत गरमाने लगी है. मधुबनी जिले की बिसफी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने राबड़ी देवी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण वह ऐसी मांग कर रही हैं.

हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि राबड़ी देवी का इरादा देर-सबेर सामने आ ही जाएगा, क्योंकि उनकी नीयत मुस्लिम तुष्टिकरण है. वह वास्तव में मिथिलांचल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं. आरजेडी को पता है कि मिथिलांचल बनेगा तो उसमें अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले में आएंगे, जहां पहले से वोट जेहाद के कारण मुस्लिमों की संख्या बढ़ गई है.

उन इलाकों में धार्मिक असंतुलन पैदा हुआ है. वोट बैंक का असंतुलन पैदा हुआ है और वो तुष्टिकरण की नीति के तहत ऐसा बोली हैं. देर-सबेर उनका इरादा कुछ है. वो बांग्लादेश बनाना चाहती हैं मिथिलांचल को, इसलिए बोली हैं.

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा 1952 से लेकर अब तक जिस प्रकार से जनसंख्या का असंतुलन पैदा हुआ है, उस वजह से अररिया, किशनगंज, कटिहार, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहारी, और बेतिया में बांग्लादेशी घुसपैठिये और रोहिंग्या की बढ़ोत्तरी हुई है. उन्होंने इस्लामिक स्टेट की ओर इशारा करते हुए कहा कि धार्मिक असंतुलन के कारण उन इलाकों में खतरा बढ़ गया है, जोकि चिंताजनक है.