Movie prime

काली साड़ी में विधानसभा पहुंचीं राबड़ी देवी का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- तेजस्वी की जाम खतरे में, चार बार हो चुका हमला

 
राबड़ी देवी

PATNA: आज बिहार विधानसभा के आखिरी दिन भी सदन में जमकर हंगामा हुआ। दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही रोक दी गई। इस बीच, सदन के बाहर विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने भाजपा-जदयू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राबड़ी देवी ने कहा है कि मेरे बेटे तेजस्वी के जान को खतरा है। बीजेपी और जेडीयू तेजस्वी की हत्या की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी पर अब तक चार बार हमला हो चुका है। राबड़ी देवी के इस खुलासे से सियासी घमासान शुरू हो गया है।

साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘पहले ये लोग ऐसे कपड़े पहनते थे।’’ उन्होंने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘उनके आदेश पर ये सभी लोग ऐसे कपड़े पहनकर आ रहे हैं।’’ सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को जवाब देना होगा। सरकार को सभी वोट देते हैं, उन्हें सबका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को सबको बताना चाहिए कि जो कुछ भी हो रहा है वो गलत है और हम इसके विरोध में हैं।