Movie prime

लैंड फॉर जॉब केस के बीच राबड़ी आवास छोड़ने की तैयारी, नए ठिकाने की तलाश में लालू परिवार

 
लैंड फॉर जॉब केस के बीच राबड़ी आवास छोड़ने की तैयारी, नए ठिकाने की तलाश में लालू परिवार

Bihar political update: बिहार की सियासत इन दिनों लगातार गर्म बनी हुई है। एक तरफ लैंड फॉर जॉब मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की कानूनी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं, तो दूसरी ओर अब राबड़ी आवास खाली करने का दबाव भी तेज हो गया है। भवन निर्माण विभाग की ओर से करीब दो महीने पहले ही राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस थमाया जा चुका है। माना जा रहा है कि खरमास खत्म होते ही लालू परिवार राबड़ी आवास छोड़ सकता है, जिसके संकेत रविवार को साफ तौर पर देखने को मिले।

एक्शन मोड में लालू यादव

दिल्ली से लौटते ही लालू यादव पूरी तरह एक्शन में नजर आए। रविवार सुबह वे राबड़ी आवास से अपने काफिले के साथ निकले और पटना के कौटिल्य नगर और महुआबाग इलाके में बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरे को राबड़ी आवास खाली करने की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि खरमास के बाद लालू परिवार राबड़ी आवास छोड़कर नए ठिकाने में शिफ्ट हो सकता है।

39 हार्डिंग रोड नहीं, कौटिल्य नगर बनेगा नया पता

हाल ही में विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के लिए 39 हार्डिंग रोड स्थित सरकारी आवास आवंटित किया गया है, जिसके चलते राबड़ी आवास खाली करना अनिवार्य हो गया है। पहले चर्चा थी कि लालू परिवार महुआबाग स्थित निजी आवास में शिफ्ट होगा, लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि कौटिल्य नगर में बन रहा नया मकान ही उनका अगला ठिकाना हो सकता है। यह मकान लगभग बनकर तैयार है और फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है।

आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा का ध्यान

महुआबाग वाले मकान को लेकर पहले से ही कई सवाल उठते रहे हैं। यही वजह है कि लालू परिवार कौटिल्य नगर में बन रहे नए आवास को प्राथमिकता दे सकता है। बताया जा रहा है कि यह मकान आधुनिक सुविधाओं से लैस है और सुरक्षा के लिहाज से भी ज्यादा उपयुक्त माना जा रहा है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अगर लालू परिवार कौटिल्य नगर में शिफ्ट होता है, तो आने वाले समय में यह इलाका राजद की राजनीतिक गतिविधियों का नया केंद्र भी बन सकता है। फिलहाल, लालू यादव के निरीक्षण दौरे ने यह साफ कर दिया है कि राबड़ी आवास छोड़ने की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।