राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ कल से, 23 जिलों में होगा सीधा जनसंपर्क
Patna: बिहार की सियासत में बड़ा हलचल मचाने जा रही है कांग्रेस और राजद की संयुक्त मुहिम। सासाराम से 17 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा 23 जिलों से होकर गुज़रेगी और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ खत्म होगी।
तेजस्वी यादव ने यात्रा से पहले अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘’किसी का अधिकार छूटे नहीं, आजादी का भाव टूटे नहीं, किसी का वोट कटे नहीं।”

क्यों निकाली जा रही है यात्रा?
इस यात्रा का मकसद बिहार के मतदाताओं को जागरूक करना है। विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक का आरोप है कि चुनाव आयोग की विशेष संशोधन प्रक्रिया (SIR) में गरीब, दलित और प्रवासी मतदाताओं के नाम गलत तरीके से मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। राहुल और तेजस्वी का कहना है कि यह "वोट चोरी" की साजिश है और इसे जनता के सामने लाना जरूरी है।
यात्रा का कार्यक्रम
- 17 अगस्त: सासाराम (रोहतास)
- 18 अगस्त: औरंगाबाद
- 19 अगस्त: गया, नालंदा
- 20 अगस्त: विश्राम
- 21 अगस्त: शेखपुरा, लखीसराय
- 22 अगस्त: मुंगेर, भागलपुर
- 23 अगस्त: कटिहार
- 24 अगस्त: पूर्णिया, अररिया
- 25 अगस्त: विश्राम
- 26 अगस्त: सुपौल, मधुबनी
- 27 अगस्त: दरभंगा, मुजफ्फरपुर
- 28 अगस्त: सीतामढ़ी, मोतिहारी
- 29 अगस्त: बेतिया, गोपालगंज, सिवान
- 30 अगस्त: छपरा, आरा
- 1 सितंबर: पटना (गांधी मैदान में समापन रैली)
यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत महागठबंधन के सभी छह दलों के नेता शामिल होंगे।
तेजस्वी का हमला
यात्रा की घोषणा के साथ ही तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर तंज कसा। उन्होंने लिखा- “चोर आइडिया भले चोरी कर ले, लेकिन विज़न कहां से लाएगा?” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एनडीए मतदाता सूची में हेरफेर कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार को नई दिशा देने के लिए "युवा सरकार" तैयार है।
लोकतंत्र बचाने का संदेश
‘वोटर अधिकार यात्रा’ को महज चुनावी तैयारी न मानकर विपक्ष इसे लोकतंत्र की रक्षा का अभियान बता रहा है। राहुल और तेजस्वी जनता को यह संदेश देने निकल रहे हैं कि- “आपका वोट ही आपकी ताकत है।”
इस यात्रा से बिहार का सियासी माहौल और ज्यादा गर्म होना तय माना जा रहा है।







