जम्मू में राहुल गांधी बोले- मैं और मेरा परिवार कश्मीरी पंडित
दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जब भी मैं जम्मू-कश्मीर आता हूं, मुझे लगता है कि मैं घर आ गया हूं। मेरे परिवार का जम्मू-कश्मीर से पुराना रिश्ता है. राहुल ने 'जय माता दी' के जयकार से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.
आपको बता दे कि जम्मू में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "जम्मू कश्मीर में जब भी मैं आता हूं तो मुझे लगता है कि घर आया हूं, वही बात में आपको कहना चाहता हूं, कल मैं वैष्णो देवी जी के दर्शन के लिए गया और मुझे ऐसे लगा कि मैं घर आया हूं, मैं भी मेरा परिवार भी कश्मीरी पंडित है, तो मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं जो भी बात कहता हूं मैं झूठ नहीं बोलता हूं, कश्मीरी पंडित जो भाई हैं उनको मैं कह रहा हूं कि मैं आपकी मदद करूंगा."







