राहुल गांधी का PM पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री मोदी सदन में नहीं आते, ये कोई तरीका नहीं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज संसद परिसर में 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को लेकर चल रहे विरोध में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहां भी विपक्ष ने अपनी आवाज उठाई है, वहां सांसदों को निलंबित कर दिया जाता है. जिस मुद्दे पर हम बहस करना चाहते हैं उनकी अनुमति नहीं दी जाती. प्रधानमंत्री सदन में 13 दिनों से नहीं आए हैं. ये कोई तरीका नहीं है लोकतंत्र चलाने का.
आपको बता दे राहुल गांधी ने कहा कि आज सांसदों को निलंबित किए हुए 14 दिन पूरे हो चुके हैं. निलंबित सांसद पिछले 14 दिनों से धरने पर बैठे हैं. लेकिन यह सरकार बहस नहीं होने दे रही है. विपक्ष जब भी आवाज उठाने की कोशिश करता है, सरकार उनकी आवाज दबा देती है. उन्होंने कहा कि यह मार्च, भारत की जनता की आवाज को कुचलने का प्रतीक है. सांसदों का पक्ष लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि, एक मंत्री ने किसानों को मारने का काम किया. इसपर चर्चा नहीं करने दी गई. जैसे इस वक्त इन सांसदों को चुप कराया गया है, उस वक्त हमें चुप कराया गया था. सच यह है कि किसानों के विरोध में दो-तीन बड़े पूंजीपति खड़े हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि इन निलंबित सांसदों को राज्यसभा के सभापति ने नहीं निकाला है. इन्हें उस शक्ति ने बाहर निकाला है जो किसान की कमाई और आमदनी चोरी करना चाहते हैं. यह पूंजीपतियों की शक्ति है.
Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/cm-nitish-gave-the-answer-to-ban-namaz-in-the-open/cid6025937.htm







