Movie prime

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तीखा हमला- बोले, “वोट के लिए मोदी जी डांस भी कर लेंगे”, बीजेपी ने कहा- “राहुल ने मर्यादा की सीमा लांघी”

 
Rahul Gandhi and modi

Bihar news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है।
हर दिन नए बयान और पलटवार से राजनीतिक माहौल और भी गर्म होता जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, वोट मांगने के लिए मोदी जी कोई भी ड्रामा कर सकते हैं, अगर कहा जाए तो वो डांस भी कर लेंगे। राहुल गांधी के इस बयान ने चुनावी माहौल में नई हलचल पैदा कर दी है। बीजेपी नेताओं ने इसे ‘अमर्यादित टिप्पणी’ बताते हुए राहुल गांधी पर करारा पलटवार किया है।

राहुल गांधी का तीखा बयान, “पीएम करते हैं ड्रामा”

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चुनाव में भावनाओं का नाटक कर जनता को भ्रमित करते हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, मोदी जी को अगर वोट के लिए कहा जाए, तो वो मंच पर डांस भी कर लेंगे। क्योंकि उनके लिए जनता नहीं, सिर्फ सत्ता ही मायने रखती है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश को नौकरी, शिक्षा और महंगाई से राहत चाहिए, न कि मंच पर अभिनय करने वाला नेता।

उनके इस बयान के बाद सभा स्थल पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी, लेकिन साथ ही यह टिप्पणी सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में तेजी से विवाद का केंद्र बन गई।

बीजेपी का पलटवार- “राहुल गांधी ने मर्यादा की सीमा लांघी”

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने आज मर्यादा की हर सीमा लांघ दी है। बिहार की जनता के सामने यह साफ हो गया है कि राहुल बाबा अब पूरी तरह बौखला गए हैं। प्रधानमंत्री के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, वही उनके हार का सबसे बड़ा कारण बनेगा।”

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर नागरिक के नेता हैं, “वो सिर्फ बीजेपी के नहीं, बल्कि कांग्रेस और आम जनता के भी प्रधानमंत्री हैं। देश का मन उनके साथ है। राहुल गांधी यह समझ ही नहीं पा रहे कि, क्योंकि जनता आज भी मोदी जी पर भरोसा करती है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी को अब खुद पर शर्म आनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री का अपमान करना लोकतंत्र का अपमान है।”

बिहार चुनाव में बयानबाज़ी का बढ़ता स्तर

जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे नेताओं के शब्द और हमले और भी तीखे होते जा रहे हैं। राहुल गांधी का यह बयान जहाँ कांग्रेस समर्थकों को उत्साहित कर रहा है, वहीं बीजेपी इसे जनता की भावनाओं पर चोट बता रही है।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि, इस तरह के बयानों से सियासी फायदा कम और विवाद ज्यादा होता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी के इस बयान का बिहार के चुनावी माहौल पर क्या असर पड़ता है।

संपादकीय टिप्पणी: राहुल गांधी का यह बयान स्पष्ट तौर पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने की रणनीति का हिस्सा है। लेकिन मर्यादा और राजनीतिक गरिमा के सवाल पर अब यह मुद्दा कांग्रेस के लिए भी घेराबंदी का कारण बन सकता है।