Movie prime

7 अप्रैल को बिहार आएंगे राहुल गांधी, पिछले दो दौरे के बाद संगठन में हुए परिवर्तन

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं। पटना के एसकेएम हॉल में पार्टी की ओर से आयोजित 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में शामिल होंगे। राहुल गांधी का इस साल ये तीसरा दौरा है। इससे पहले 18 जनवरी और 5 फरवरी को पटना पहुंचे थे। 

चुनावी साल में राहुल के दौरे का काफी अहम माना जा रहा है। 18 जनवरी और 5 फरवरी के बिहार दौरे के बाद प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया था। अब जिलाध्यक्षों की नई टीम तैयार करने के लिए स्क्रूटनी कमिटी बनाई गई है। विधानसभा चुनाव से पहले कन्हैया कुमार को भी एक्टिव कर दिया गया। ऐसी चर्चा है कि राहुल गांधी, कन्हैया कुमार के नेतृत्व में बिहार में चल रही 'पलायन रोको नौकरी दो यात्रा' में भी शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि 2 दिन पहले बिहार के कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली में हुई बैठक में भी राहुल गांधी शामिल हुए थे। जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई थी।