राहुल गांधी पांच फरवरी को फिर आ रहे हैं पटना, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों को राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पोस्टर से भरने की तैयारी कर रखी है। राहुल गांधी सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जाएंगे और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके अलावा वह राजद सुप्रीमों लालू यादव से भी मुलाक़ात कर विधानसभा चुनाव कि तैयारी को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं।
वहीं, चुनाव से पहले राहुल गांधी बिहार की एनडीए सरकार के कामों पर खूब हमला बोलेंगे। इससे बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नई उर्जा मिलेगी। इसकी वजह है कि यह कहा जाता है किबिहार में कांग्रेस राजद की पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गई है। ऐसे मौके पर राहुल गांधी का एक-एक शब्द उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए संजीवनी का काम करेगी।

मालूम हो कि, इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। बिहार की राजधानी पटना में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के इतर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार से खास मुलाकात की। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।