बिहार के किशनगंज पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को बिहार के किशनगंज में प्रेवश कर गई है. यात्रा में काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी ज रही है. यात्रा पश्चिम बंगाल से होते हुए बिहार के किशनगंज में दाखिल हुई है. जहाँ से ये राज्य के तीन जिलों से गुजरेगी.
दरअसल, बिहार में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार की सुबह करीब 10: 30 बजे दाखिल हुई है. मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज में राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे. इसके तीन जिलों से गुजरने का प्लान है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 30 जनवरी को पूर्णिया और फिर 31 जनवरी को कटिहार जिले से गुजरेगी. इसके बाद ये यात्रा एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर जाएगी. उसके बाद फिर से बिहार के कुछ जिलों में यात्रा जाएगी.
राहुल गांधी के स्वागत में बिहार सीमा पर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, कमिटी के वरीय नेता सहित स्थानीय सांसद डा. जावेद आजाद, विधायक इजहरूल हुसैन, शकील खान, अजीत शर्मा, निखिल सिंह, अखिलेश सिंह पूर्व मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, किशनगंज लोकसभा प्रभारी केशर सिंह सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.