Movie prime

30 मिनट तक चली राहुल-लालू की मुलाकात, I.N.D.I.A गठबंधन की एकजुटता का दिया संदेश

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अपने बिहार दौरे के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की. इस बीच राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. यह मुलाकात तकरीबन 30 मिनट तक चली. राबड़ी आवास पर राहुल गांधी की यह अहम मुलाकात खास मानी जा रही है. इससे पहले राहुल गांधी ने होटल मौर्या में भी तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, लेकिन दोनों जगहों पर क्या कुछ बात हुई अभी इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है. 

हालांकि इस मुलाकात के बाद ये संदेश देने की कोशिश जरूर की गई है कि इंडिया गठबंधन एकजुट है. कहीं कोई बिखराव नहीं है. मिलकर 2025 विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब एनडीए कल से घेराबंदी कर रहा था कि इंडिया गठबंधन बिखरा हुआ है. राहुल से लालू तेजस्वी की मुलाकात नहीं होगी. राबड़ी आवास के खुले कैंपस में लालू यादव तेजस्वी और राबड़ी देवी से राहुल गांधी की बातचात हुई, लेकिन इस पूरे मुलाकात में 2025 के चुनाव को लेकर क्या कुछ बात हुई इसकी कोई जानाकरी नहीं मिली है.

राहुल गांधी 30 मिनट तक राबड़ी आवास पर रहे, लेकिन मीडिया से बात नहीं की. वहीं लालू यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सब अच्छा है. जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि राहुल गांधी से क्या बातचीत हुई तो उन्होंने कहा क्यों बताएं? चूड़ा खाए, मेरे आवास में जो गौशाला है वह देखें. मंदिर देखे. सब ठीक है. राबड़ी आवास पर इस मुलाकात के दौरान मीसा भारती और तेजप्रताप यादव समेत आरजेडी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मदन मोहन झा और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी राबड़ी आवास पुहंचे थे. राबड़ी आवास पर मुलाकात से बाद राहुल गांधी सीधा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.