Movie prime

बिहार में सियासी भूचाल के बीच थमी राहुल की यात्रा, आनन-फानन में दिल्ली पहुंचे

 

बिहार में सियासी पारा हाई है. महागठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राजद और जदयू की अलग-अलग बैठक चल रही है. उधर भाजपा शीर्ष नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कुछ  बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया है. कयास लगाये जा रहे की नीतीश कुमार एक बार फिर से पलट सकते हैं. बिहार में चल रही सियासी उठापटक के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को दो दिनों के लिए रोक दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आनन-फानन में राहुल गांधी दिल्ली पहुँच चुके हैं. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से दो दिन का ब्रेक लेकर गुरुवार (25 जनवरी) को दिल्ली पहुंचे हैं. यात्रा शुक्रवार (26 जनवरी) और शुक्रवार (27 जनवरी) के दो दिन के विराम के बाद फिर से पश्चिम बंगाल में शुरू होगी. बता दें कि बिहार में कांग्रेस की न्याय यात्रा 29 जनवरी को दाखिल होगी. इसके तीन जिलों से गुजरने का प्लान है. यात्रा किशनगंज जिले में 29 जनवरी को प्रवेश करेगी. यहां पर राहुल गांधी लोगों को संबोधित करने वाले हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 30 जनवरी को पूर्णिया और फिर 31 जनवरी को कटिहार जिले से गुजरेगी. लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही इससे दूरी बना ली है. मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं होंगे.