बेउर जेल में छापेमारी, निलंबित जेल अधीक्षक विधु कुमार से जुड़ा है मामला

राजधानी पटना के बेऊर जेल में रविवार को पुलिस ने छापेमारी की है. छापेमारी में दानापुर के एएसपी और कई थाना प्रभारी शामिल थे. पटना पुलिस ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये रेड की है. छापेमारी के लिए दानापुर के एएसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस टीम बेऊर जेल पहुंची थी. हालांकि रेड के दौरान क्या कुछ हुआ या कोई सामान बरामद हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है. बेउर जेल में छापेमारी के बाद एएसपी दानापुर ने यही बताया कि पटना के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ जेल में छापेमारी की गई है. यह कार्रवाई लॉ एंड ऑर्डर को मेंटन करने के लिए की गई थी.
आपको बता दें कि इससे पहले 5 जनवरी को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने बेऊर जेल अधीक्षक के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. बेऊर जेल अधीक्षक डॉ. विधु कुमार कैदियों पर दबाव बनाकर अवैध तरीके से पैसे वसूलते थे, जिसके कई पुख्ता सबूत मिले हैं. इतना ही नहीं जेल अधीक्षक डॉ. विधु कुमार दबंग कैदियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पैसे लेते थे. इसमें बेऊर जेल अधीक्षक के साथ ही वार्डर प्रफुल्ल कुमार भी शामिल हैं.
