सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नई पार्टी बनाएंगे RCP सिंह, बोले- लोग कहेंगे तो चुनाव भी लड़ूंगा
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी नेता RCP सिंह भाजपा छोड़कर नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर वे नई पार्टी का गठन करेंगे। फिलहाल पार्टी का नाम क्या होगा, इसकी घोषणा अभी नहीं की है। 31 अक्टूबर को पटना के होटल चाणक्य में सुबह 11:00 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नई पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे।
आरसीपी सिंह ने कहा कि भाजपा में पूरी इज्जत मिली। पार्टी के जितने सीनियर लीडर हैं, सबसे मेरी व्यक्तिगत संबंध हैं। सबके साथ हमने काम किया है। कहीं कोई दिक्कत नहीं थी। समस्या कहां पर आती है, सिर्फ मैं नहीं हूं, मेरे साथ बिहार के बहुत सारे लोग हैं। उन सबको लगा कि अभी जिस तरह से बिहार में माहौल है, उस हिसाब से नई पार्टी बननी चाहिए। जो लोग उदास हो चुके हैं, उनको लगता है कि कुछ नहीं हो रहा है।
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह 11 मई 2023 को बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें दिल्ली के बीजेपी ऑफिस में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।आरसीपी सिंह ने कहा था, नीतीश बोलते हैं कि देश में कोई काम नहीं हो रहा है। वो देखें आज देश कहां चला गया है और बिहार कहां खड़ा है। पहले नीतीश को क्राइम से नरफत थी। उन्हें C से बहुत प्रेम है और C से चेयर होता है, इसलिए कुर्सी के मोह में सारा काम कर रहे हैं। बिहार में आज 2005 से भी बुरे हालात हैं।