Movie prime

जदयू में भाजपा के "एजेंट" के रूप में काम कर रहे थे आरसीपी सिंह: दिव्यांशु भारद्वाज

 

जनता दल यूनाइटेड के युवा प्रकोष्ठ युवा जदयू के पूर्व अध्यक्ष एवं जदयू प्रदेश सचिव दिव्यांशु भारद्वाज ने हाल हीं में जदयू से भाजपा में गए पूर्व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह पर बड़ा आरोप लगाया । साथ हीं उन्हे आपने राजनैतिक भविष्य की चिंता करने की नसीहत दे डाली.

पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला PUSU अध्‍यक्ष दिव्‍यांशु भारद्वाज का निर्वाचन  वैध -

बता दें कि जब से आरसीपी भाजपा में गए हैं वो लगातार जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वहीं उनके आरोपों का जवाब जदयू भी दे रही है. इसी कड़ी में दिव्यांशु भारद्वाज ने भी उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें विश्वशघाती बताया. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नही हुए तो वो किसी और के क्या ही होंगे. उन्होंने नीतीश कुमार  के साथ साथ पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से विश्वासघात किया. उनको मुख्यमंत्री नीतीश ने राजनैतिक पहचान दिलाई पर उन्होंने पीठ में छुरा घोपने का काम किया. पार्टी में रहकर पार्टी को कमजोर करने के प्रयासों में लगे रहे. जनता के बीच उनका कोई अस्तित्व नही है सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए आए दिन अनर्गल बेबुनियादी आरोप और बनयानबाजी कर रहें है. संयोग देखिए जैसे हीं उन्होंने भाजपा ज्वाइन की वो कर्नाटक का चुनाव हार गए. नीतीश जी के नेतृत्व में देश का विपक्ष एकजुट होता देख एवं कर्नाटक चुनाव के नतीजों से ये लोग बौखला गए हैं. देश की जनता अब और इनके बहकावे में नहीं आने वाली.