Movie prime

RJD में लगी सेंध, JDU के एक विधायक गायब, BJP के सभी विधायक विधानसभा में मौजूद

 

बिहार में विधानसभा में आज विश्वास मत पर चर्चा जारी है. थोड़ी देर में विश्वास मत पर वोटिंग भी होगी. लेकिन इससे पहले ‘खेला होने’  के दावा करने वाली राजद के साथ ही बड़ा खेला हो गया है. राजद के तीन विधायक सत्ता पक्ष में जाकर बैठ गए हैं. तीनों ने स्पीकर के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भी सत्ता पक्ष की तरफ से वोटिंग की. वहीं जदयू के एक विधायक विधानसभा में नहीं पहुंचे. देर से ही सही भाजपा के सभी विधायक विधानसभा पहुंच गए.

राजद के विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव विधानसभा में सत्ता पक्ष में बैठ गए हैं. वहीं जदयू के विधायक दिलीप राय अभीतक विधनासभा में नहीं पहुंचे हैं. जदयू के विधायक डॉ. संजीव कुमार, बीमा भारती को लेकर ही सस्पेंश था लेकिन वे दोनों देर से ही सही विधानसभा पहुंच गए. भाजपा के सभी विधायक विधानसभा में मौजूद हैं. तीन विधायक मिश्री लाल यादव, रश्मि वर्मा और भगवतिया देवी को लेकर संशय की स्थिति भी दूर हो गई है. ये तीनों भी विधानसभा में पहुंच गए हैं.