जातिगत जनगणना को लेकर RJD का हल्ला बोल, धरने पर बैठे तेजस्वी यादव
देश भर में जातीय जनगणना कराने और बिहार में आरक्षण में किए गए बढ़ोतरी को संविधान की 9 वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राजद ने राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन किया। सभी जिला मुख्यालयों में राजद की तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया है। रविवार को पटना में प्रदेश राजद कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, सांसद संजय यादव सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता, पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि राजद का अपनी मांगों के पूरा होने तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने इस धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का निर्देश दिया था। प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया था कि धरना के दौरान सभी जिलों के जिलाधिकारियों को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा।