रामगढ़ से अजीत सिंह को RJD ने दिया टिकट, भाई सुधाकर सिंह के सांसद बनने के बाद खाली हुई है सीट
बिहार विधानसभा की चार खाली सीटों पर उप-चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा आयोग कर चुका है। 13 नवंबर को बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ सीट पर मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना के साथ ही नतीजे आ जाएंगे। जीतनराम मांझी, सुदामा प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद यादव और सुधाकर सिंह के लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनने से यह सीटें खाली हुई हैं। आज दोपहर 02:00 बजे महागठबंधन की पीसी है, उसमें उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा।
आरजेडी ने रामगढ़ विधानसभा सीट से अजीत कुमार सिंह को उम्मीदवार बना दिया है। बक्सर सांसद सुधाकर सिंह की छोड़ी गई रामगढ़ सीट से उनके भाई अजित सिंह चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजित जेडीयू से लौटकर आए हैं। जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव की बेलागंज सीट से उनके बेटे विश्वनाथ यादव को टिकट मिलने की संभावना है। वहीं गया के सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की सीट इमामगंज से राजद के पुराने प्रत्याशी और पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी के फिर से लड़ने की अटकल है। इमामगंज सीट पर पूर्व विधायक समता देवी और रौशन मांझी के नाम की भी चर्चा चल रही है। आरा के सांसद सुदामा प्रसाद की तरारी सीट से सीपीआई-माले राजू यादव को लड़ा सकती है जो 2014 और 2019 के चुनाव में आरा लोकसभा सीट से लड़े थे लेकिन दोनों बार हार गए थे।