बिहार में राजद के गुंडे कर रहे अपराध, तेजस्वी यादव को लगाम लगानी चाहिए: नित्यानंद राय
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि राजद से जुड़े अपराधी और गुंडे ही बिहार के अपराध बढ़ा रहे हैं. तेजस्वी यादव को अपने राजद से जुड़े अपराधी और गुंडे पर लगाम लगानी चाहिए. इससे अपने आप बिहार में अपराध काफी कम हो जाएगा.
बिहार सरकार अपराधियों और अपराध को लेकर काफी शख्त है. किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जमाने में अपराधियों का संरक्षण मिलता था. आज किसी भी अपराधी को संरक्षण नहीं सजा मिलती है. उन्होंने कहा की राज्य को सरकार अपराधी को पकड़ भी रही है और सजा भी दे रही है. पहले का राज नहीं है.
नित्यानंद राय ने कहा की बिहार के कई जिलों के बाढ़ है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को लेकर मुख्यमंत्री लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अधिकारी सभी जगह मुस्तैद होकर बाढ़ पीड़ितों को मदद कर रहे है. राजद के लोग कुछ बोले कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि जनता ने लालू राज के बाढ़ घोटाला को देखा है. वो घोटाला अब इस राज में नहीं होने वाला है.
आरजेडी से जुड़े अपराधी और गुंडे ही बिहार के अपराध बढ़ा रहे हैं. तेजस्वी यादव को अपने राजद से जुड़े अपराधी और गुंडे पर लगाम लगानी चाहिए. इससे अपने आप बिहार में अपराध काफी कम हो जाएगा.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद के लोग बरसों से बाढ़ राहत की लूट करते थे.अगर आज बाढ़ के राहत सामग्री को लेकर कुछ बोल रहे है तो उनको यह शोभा नहीं देता है. राजद के लोग बाढ़ के समय भी घोटाला करते थे बाढ़ में लोगों का मदद के नाम पर घोटाला होता था. उन्होंने कहा की राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार भी बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों के बाढ़ पीड़ित लोगों के मदद के लिए लगातार काम कर रही है.