Movie prime

लालू यादव के दोस्त और RJD के सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी बाल-बाल बचे, गाड़ी पर गिरा पेड़

 

इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आरजेडी के सीनियर नेता और लालू प्रसाद यादव के दोस्त अब्दुल बारी सिद्दीकी बाल-बाल बच गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास में बड़ा पेड़ गिर गया है. इस घटना में अब्दुल बारी सिद्दीकी की निजी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. बताया जा रहा है कि आज सुबह अचानक आवास में एक बड़ा पेड़ गिर गया. इस दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास में अफरातफरी की स्थिति बन गयी.

जानकारी के अनुसार अब्दुल बारी सिद्दीकी सुबह-सुबह पूरे परिवार के साथ जिस जगह पर सुबह-सुबह टहलते हैं. उसी के पास पर गिर गया और थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. हालांकि गनीमत यह रही कि जिस दौरान पेड़ गिरा अब्दुल बारी सिद्दीकी और उनका परिवार पेड़ के पास नहीं था. वहीं इस मामले को लेकर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि ऊपरवाले का शुक्र है कि परिवार बाल बाल बचा गया. संयोग है कि किसी की कोई नुकसान नहीं हुआ है.

अब्दुल बारी सिद्दीक्की ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ यहां सुबह टहलते हैं और अक्सर यहां परिवार के साथ बैठते थे. वह कुछ ही दिन में ही आवंटित आवास में शिफ्ट होने वाले थे. यह आवास आरजेडी विधायक अशरफ सिद्धकी के नाम पर आवंटित है. जल्द ही अब्दुल बारी सिद्दीकी अपने आवंटित आवास में शिफ्ट हो जाएंगे. वहीं पेड़ कैसे गिरा इसको लेकर अभी तक को विशेष जानकारी नहीं मिल पायी है.