RJD सदस्यता अभियान को लेकर तेजस्वी यादव कर रहे बैठक, नहीं आए जगदा बाबू
राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान चल रहा है. आज सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर प्रदेश राजद कार्यालय में समीक्षा बैठक हो रही है. इस सदस्यता बैठक से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दूरी बना ली है. समीक्षा बैठक की अध्यक्षता तेजस्वी यादव कर रहे हैं.
पिछले 25 नवंबर से जगदानंद सिंह राजद के प्रदेश कार्यालय से अपनी दूरी बना लिए थे. खबर थी कि जगदानंद सिंह की नाराजगी खत्म हो गई है. वे आज पार्टी कार्यालय आ सकते हैं. लेकिन इतने बड़े कार्यक्रम से भी जगता बाबू ने दूरी बना ली है. हालांकि इसको लेकर राजद ने सफाई भी दी है.
देर रात हम लोग जगदा बाबू से मिलने उनके आवास पर गए थे. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उन्होंने कहा कि आप लोग इस कार्यक्रम को अच्छे ढंग से कीजिए. हम इस कार्यक्रम में नहीं आ पाएंगे
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान चल रहा है. सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर आज प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के सभी विधायक, विधान पार्षद, विधानसभा के प्रत्याशी, सभी जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया है. लेकिन इस बड़ी बैठक से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दूरी बनाई है.
जगदानंद सिंह की नाराजगी का कारण बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उप चुनाव का रिजल्ट था. चार सीटों पर हुए उपचुनाव में राजद का प्रदर्शन बहुत खराब हुआ था. आरजेडी अपने कोटे की दोनों सीट सहित महागठबंधन कोटे की तीनों सीट पर हार गई थी. यही कारण है कि हार की जिम्मेदारी लेते हुए जगदानंद सिंह ने इस्तीफा देने की इच्छा राष्ट्रीय अध्यक्ष को जाहिर की थी. लेकिन लालू प्रसाद यादव इसके लिए तैयार नहीं हुए.