पिता लालू यादव से मिलने AIIMS जाएंगे तेजस्वी, बोले- हालत अब बेहतर, जख्म भरने में लगेगा समय
Apr 15, 2025, 13:23 IST

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 2 अप्रैल से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया है। आज तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने दिल्ली एम्स जाएंगे।
रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि "लालू जी की सेहत में पहले से सुधार है, कल उनसे मुलाकात करूंगा।"
फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। अब उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, लालू यादव डायबिटीज से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनके घावों के भरने में समय लग रहा है।
फिलहाल उन्हें लगातार चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। एम्स के चिकित्सकों का कहना है कि लालू प्रसाद को अभी कम से कम पांच और दिन अस्पताल में रहना होगा।
