Movie prime

RJD विधायक भाई वीरेंद्र की बढ़ीं मुश्किलें, धमकी और जातिसूचक शब्दों के आरोप में विशेष अदालत में होगी सुनवाई

 
RJD विधायक भाई वीरेंद्र की बढ़ीं मुश्किलें, धमकी और जातिसूचक शब्दों के आरोप में विशेष अदालत में होगी सुनवाई

Bihar politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र की कानूनी परेशानी अब और बढ़ती दिख रही है। मनेर प्रखंड के एक पंचायत सचिव के साथ फोन पर हुई बातचीत से जुड़ा मामला अब विशेष अदालत की दहलीज पर पहुंच गया है। जांच एजेंसियों ने शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया है, जिसके बाद इस प्रकरण में आगे की न्यायिक प्रक्रिया तेज हो गई है।

दरअसल, मनेर थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत में पदस्थापित पंचायत सचिव संदीप कुमार और विधायक भाई वीरेंद्र के बीच हुई एक फोन कॉल का ऑडियो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आरोप है कि बातचीत के दौरान विधायक ने न केवल पंचायत सचिव को धमकाया, बल्कि जाति सूचक और अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।

एससी-एसटी थाने में दर्ज हुई थी एफआईआर

मामले को लेकर पंचायत सचिव संदीप कुमार ने पटना स्थित एससी-एसटी थाना में विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि विधायक ने फोन कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और सरकारी कार्य में दबाव बनाने की कोशिश की।

शिकायतकर्ता ने अपने आरोपों के समर्थन में ऑडियो रिकॉर्डिंग की पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी थी, जिसे जांच का अहम साक्ष्य माना गया।

जांच में आरोप सही पाए गए

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में शिकायतकर्ता के आरोपों की पुष्टि हुई है। इसी आधार पर यह मामला अब विशेष अदालत में सुनवाई के लिए भेजा गया है। एससी-एसटी अधिनियम से जुड़ा मामला होने के कारण इसकी सुनवाई विशेष न्यायालय में होगी।

राजनीतिक हलकों में हलचल

इस पूरे प्रकरण ने बिहार की राजनीति में भी हलचल पैदा कर दी है। विपक्षी दलों ने इसे सत्ता और प्रभाव के दुरुपयोग का मामला बताया है, वहीं राजद की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

अब सबकी निगाहें विशेष अदालत की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि विधायक भाई वीरेंद्र की कानूनी मुश्किलें आगे किस दिशा में बढ़ती हैं।