Movie prime

CM नीतीश के पैर छूने पर RJD बोली- बिहार की इज्जत को गिरवी मत रखिये, BJP बोली- ये पीएम का सम्मान है

 

दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की, इससे दो दिन पहले ही उन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर छूने की कोशिश की थी. आए दिन अधिकारियों के सामने भी हाथ जोड़ते हुए नजर आते हैं. 

सीएम नीतीश कुमार के इस तरह पैर छूने को लेकर आरजेडी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि "सीएम नीतीश आप बिहार के मुख्यमंत्री हैं. बिहार की आन बान शान हैं. बिहार की आप इज्जत हैं. आज आप पीएम मोदी के पांव छू रहे थे. कहां-कहां गिड़गिड़ाइयेगा"? 

ऋषि मिश्रा ने कहा कि दो दिन पहले नीतीश कुमार बीजेपी के एक पूर्व सांसद के पैर छू रहे थे. जेडीयू को नीतीश ने बीजेपी के सामने गिरवी रख दिया है, लेकिन बिहार की इज्जत को बीजेपी के सामने नीतीश गिरवी मत रखिये. 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक ने कहा, सीएम नीतीश पीएम मोदी की इज्जत करते हैं. उनका सम्मान करते हैं. मीडिया को फालतू जगह कैमरा नहीं चमकाना चाहिए. 

वहीं पैर छूने की बात पर जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा, नीतीश कुमार पीएम मोदी का सम्मान करते हैं. अपने से बड़ों का आदर करते हैं. आरजेडी को संस्कृति सभ्यता नहीं पता है. आरजेडी इस बात पर सियासत कर रही है कि पीएम मोदी का पांव छूने की कोशिश नीतीश ने की.