आरजेडी ने कहा- PM के भोज में एक प्लेट खाने की कीमत 6000, बीजेपी ने कहा- 9वीं फेल नेता के पार्टी को आंकड़े समझ में नहीं आती

बिहार विधानसभा 2022 में पीएम मोदी के कार्यक्रम में लोगों को भोजन कराने पर बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने आरोप लगाया था कि बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह पीएम मोदी के कार्यक्रम में लोगों को 6000 प्रति प्लेट भोजन कराया गया था और उस समय विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा थे. आरजेडी के आरोपों और खुलासे पर बीजेपी ने कहा कि आरजेडी के लोग झूठ बोल रहे हैं.
आरजेडी के आरोपों को बीजेपी ने सिरे से खारिज कर दिया है। इसे झूठ का पुलिंदा बताया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएजी रिपोर्ट दिखाया। उन्होंने कहा कि एक प्लेट खाना 6 हजार का नहीं, सिर्फ 551.25 रुपए का था। 9वीं फेल नेता के पार्टी का आंकड़े समझ में नहीं आती।

प्रवक्ता नीरज कुमार ने कैग की रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान कुल 1791 लोगों ने खाना खाया जिस पर कुल 9 लाख 87 हजार 289 रुपये खर्च हुए. इसमें अतिथियों के लिए 18 हजार 806 रुपये शामिल हैं.
वहीं विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने जीवन में सिर्फ झूठ बोला है. वो न तो क्रिकेटर बन सकते हैं और न ही राजनेता, क्योंकि वो धोखेबाजी की राजनीति करते हैं.
बता दें कि आरजेडी ने 28 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि पीएम के कार्यक्रम में 6 हजार रुपये प्रति प्लेट खाना खिलाया गया था और उस समय विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा थे. आरजेडी ने विजय सिन्हा पर इसके अलावा भ्रष्टाचार के कई और आरोप लगाए हैं. दरअसल आरजेडी ने यह आरोप विजय सिन्हा पर उस समय लगाया है, जब विजय विजय सिन्हा ने पथ निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार के मामले में तेजस्वी यादव पर पथ निर्माण मंत्री रहते हुए एक निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. अब इस खुलासे के बाद विजय सिन्हा भी हमलावर हैं.
मामला जुलाई 2020 का है। बिहार विधानसभा भवन के 100वीं वर्षगांठ पर शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद भोज दिया गया था। उस समय विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा थे। जबकि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष थे।