तेजस्वी यादव की एक और घोषणा, बोले- अगर RJD की सरकार बनी तो 'मिथिलांचल विकास प्राधिकरण' बनाएंगे
बिहार विधानसभा चुनाव में अभी एक साल का समय बचा है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभी से ही अपने चुनावी वादों से वोटरों को साधने में लगे हैं। तीन दिन पहले उन्होंने सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री करने का वादा किया था। अब उन्होंने सरकार बनने पर 'मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी' बनाने का वादा किया है।
दरअसल, तेजस्वी इन दिनों कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं। समस्तीपुर, दरभंगा के बाद मधुबनी में कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं। तेजस्वी ने संवाद यात्रा के दौरान कहा, 'बिहार में 20 साल से NDA की डबल इंजन की सरकार है, फिर भी सत्ता के स्वार्थी इन लोगों ने मिथिला के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया। अगर हमारी सरकार बनी तो हम 'मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी (MDA)' बनाएंगे। यह अथॉरिटी मिथिलांचल के चहुमुखी विकास के लिए गेम चेंजर होगा।'
वहीं, तेजस्वी के इस वादे पर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने पलटवार करते हुए कहा कि जिसके माता-पिता ने बिहार को लूट की अथॉरिटी बना दिया था, वे आज बिहार के विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा तेजस्वी को पूरे बिहार में माफी यात्रा निकालनी चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि दरभंगा और मधुबनी के चार बार के सांसद ने इन दोनों जिलों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों जिलों में विधायक भी सबसे ज्यादा NDA के हैं, फिर भी दोनों जिले पिछड़े हैं। इस दौरान उन्होंने अपने 17 महीने के काम को भी गिनाया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'हमने केवल 17 महीनों के कार्यकाल में यहां 4 ROB, और कई सड़कें दी। इसके अलावा AIIMS को DMCH से निकालकर शहर के बाहर शोभन बाइपास के पास लेकर गया। अन्य विकास कार्यों की भी स्वीकृति दी। दरभंगा एयरपोर्ट से इतना महंगा टिकट है कि इतने में दिल्ली से दुबई चले जाइएगा।'