पटना में RJD की लंबी बैठक, अब सरकार के खिलाफ खुलकर मैदान में उतरेगी पार्टी
Bihar political news: पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संसदीय दल की करीब तीन घंटे तक चली अहम बैठक पूरी हो गई। बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के सांसद सुधाकर सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि RJD अब पहले से ज्यादा आक्रामक भूमिका में नजर आएगी। पार्टी ने आने वाले बजट सत्र और उसके बाद के राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर पूरी रणनीति तय कर ली है।
संसद और विधानसभा दोनों जगह सरकार को घेरने की तैयारी
सुधाकर सिंह ने बताया कि लोकसभा के बजट सत्र में RJD बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा और विशेष आर्थिक पैकेज की मांग को मजबूती से उठाएगी। इसके साथ ही बिहार विधानसभा के बजट सत्र में भी जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार से सीधे सवाल पूछे जाएंगे। पार्टी का कहना है कि बिहार की जरूरतों को नजरअंदाज नहीं होने दिया जाएगा।
विधानसभा सत्र के बाद तेजस्वी यादव करेंगे बिहार दौरा
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि विधानसभा का सत्र खत्म होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरे राज्य में जन-संपर्क यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा का मकसद आम लोगों से सीधा संवाद करना और पार्टी कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करना है। RJD का मानना है कि जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन ही आगे की राजनीति की नींव बनेगा।
संगठन को मजबूत करने के लिए बड़ी बैठक की तैयारी
पार्टी ने संगठन को नई दिशा देने के लिए जल्द ही एक बड़ी संगठनात्मक बैठक बुलाने का भी निर्णय लिया है। इसमें पार्टी के आगे के कार्यक्रमों, आंदोलनों और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी।
चुनावी हार पर मंथन, आगे की रणनीति तय होगी
बैठक के दौरान पिछले विधानसभा चुनाव में मिली हार पर भी गंभीर चर्चा की गई। सुधाकर सिंह ने बताया कि हार के कारणों को समझने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह रिपोर्ट जल्द ही तेजस्वी यादव को सौंपी जाएगी, ताकि भविष्य में वही गलतियां दोहराई न जाएं और पार्टी को मजबूत किया जा सके।







