राजद का मुसहर-भुइया सम्मेलन छलावा, सबसे अधिक गरीबों का शोषण लालू राबड़ी शासन में हुआ : नंद लाल मांझी

गया। राजद पार्टी के द्वारा पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में मुसहर भुइया संवाद सम्मेलन बुलाया जा रहा है जिसके लिए राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा घूम घूम कर दलित टोलों में प्रलोभन दिया जा रहा है छलावा दिया जा रहा है लेकिन उनके किसी भी प्रलोभन या छलावा में गरीब गुरुवा मांझी मुसहर परिवार आने वाले नहीं है हम लोगों ने 90 के दशक में एक मुश्त एक साथ होकर लालू यादव जी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया लेकिन बदले में हमको अपमान व जलालत मिला हमारे भूमि पर उनके लोगों के द्वारा कब्जा किया गया हमारे रोटी पर उनकी नजर रही हमारे बेटी बहू के ऊपर उन्होंने अत्याचार किया आज भी सबसे ज्यादा व्यवहार न्यायालय में लंबित मामलों में कहीं न कहीं 90% से अधिक राजद समर्थक लोगों का ही हाथ रहा है विवाद रहा है हम लोगों ने सुरक्षा रोजगार व शिक्षा के उद्देश्य से लालू जी का समर्थन किया राबड़ी जी का समर्थन किया लेकिन उनके कार्यकर्ताओं और उनके गुर्गों ने हम लोगों के साथ अत्याचार किया गया । उक्त बातें प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई .नंदलाल मांझी और अधिवक्ता शंकर मांझी ने संयुक्त रूप से कहा।
साथ उन्होंने कहा कि आज भी जीवन के मूलभूत सुविधा रोटी कपड़ा और मकान के लिए हम लोग बेबस हैं किसी भी मुसहर के बेटा को बिहार में लोकसभा में एक टिकट तक नहीं दिया राजनीतिक हिस्सेदारी हम लोग को नहीं दी एक खास वर्ग के लोगों का प्रश्रय उन्होंने दिया है और यह लोग सामाजिक और राजनीतिक और आर्थिक रूप से मुसहर भुइया समाज को नुकसान पहुंचाने का काम किया है समाज इनको कतई माफ नहीं करेगा।

तेजस्वी यादव को लालू राबड़ी शासन काल के दौरान हुए अपराधों के लिए दलित टोलो मांझी टोलो और मुसहर परिवार के जाकर के बीच माफी मांगनी चाहिए उनको प्रायश्चित करना चाहिए कि हमसे दोबारा ऐसी गलती ना होगी।
आज जब हमारी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बनी है जो समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को नेतृत्व का मौका दे रही है उनका सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की बात कह रही है एक साथ एक मंच पर और एक नेतृत्व के साथ चलने की बात कह रहे कह रही है तो कुछ लोग को यह गवारा गुजर रहा है।
गरीब समाज जाग चुका है अब उनके झांसे और छलावा में आने वाला नहीं है गरीब गुरबों परिवार जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को स्वीकार करता है ।
पूरे बिहार में 40000 से अधिक मुशहर भुइया समाज के लोगों को टोला सेवक विकास मित्र और तालीमी मरकज के रूप में समायोजन कर आर्थिक रूप से सशक्त किया गया है इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है.
शिक्षा के साथ हम विकास की ओर अग्रसर है। तेजस्वी यादव आरक्षण के वर्गीकरण का समर्थन क्यों नहीं करते?? मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव ,जिला संगठन सचिव रामस्नेही मांझी सहित अन्य उपस्थित थे।