हार के बाद पहली बार आरके सिंह का फूटा गुस्सा, आरा सांसद सुदामा प्रसाद पर हत्या का आरोप लगाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह मंगलवार (22 अक्टूबर) को अपने अंदाज में दिखे. 2024 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार वे आर के सांसद सुदामा प्रसाद पर खूब बोले. मंगलवार को आरा के पीरो में तरारी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय के नामांकन कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरके सिंह ने आरा सांसद का नाम लेते हुए कहा कि कौन है सुदामा? जिसने 25 हत्या की वो आरा का सांसद है.
हार के बाद आरके सिंह जिले में पहली बार जनसभा को संबोधित कर रहे थे. आरके सिंह ने कहा, "सुदामा जीत गया. कौन है सुदामा? शर्म करने वाली बात है कि मेरा ससुराल है. हमारे साले लोग हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज बनकर रिटायर किए. सबको कहा कि चुल्लू भर पानी में डूब मरिए. 25 आदमी की जिसने हत्या की उसको आप लोगों ने सांसद चुना."
आरके सिंह ने आगे कहा, "पौने पांच लाख लोगों ने एनडीए को वोट किया. कुछ लोग जिसने 25 हत्या की, एक परिवार में सात आदमी की हत्या की, एकवरी में एक जगह नरसंहार किया, 9 आदमी को एक जगह मार दिया, ज्वाला सिंह को खदेड़ कर मारा, उसके साथ चार आदमी को मारा, 10 साल यहां विधायक रहा उसको वोट दिया. एक काम कराया है तरारी में? केवल कमीशन... जन वितरण से कमीशन, आवास में कमीशन, बीडीओ से कमीशन, एक विकास का काम बता दीजिए इसका? उसी को आप लोग सांसद बनाए हैं. वह है माले का आदमी."
सांसद सुदामा प्रसाद पर हमला करते हुए आरके सिंह ने कहा कि वह किसी का विकास नहीं करता है. गरीबों का विकास नहीं करता है. एक आदमी का इलाज नहीं कराता है. नतीजा यह है हमारे पास फोन आते रहता है. हम कहते हैं कि आपका सांसद सुदामा है, उसको कहिए, तो लोग कहते हैं कि हम उसके पास नहीं जाएंगे. हमारे लिए आप ही सांसद हैं."