Movie prime

रोहिणी आचार्य, लवली आनंद समेत कई दिग्गज आज करेंगे नॉमिनेशन, सारण में लालू-तेजस्वी और तेजप्रताप भरेंगे हुंकार

 
बिहार में आज कई बड़े चेहरे नामांकन करेंगे। सारण लोकसभा सीट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आज नामांकन दाखिल करेंगी। शिवहर लोकसभा सीट बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद तो मोतिहारी से बीजेपी उम्मीदवार राधा मोहन सिंह भी आज नॉमिनेशन फाइल करेंगे।
इसके साथ ही हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान के खिलाफ राजद कैंडिडेट शिवचंद्र राम भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जबकि वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार वीणा देवी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
रोहिणी आचार्य सारण समाहरणालय परिसर में नामांकन
दाखिल करने के बाद डाकबंगला रो स्थित राजेन्द्र स्टेडियम में सभा करेंगी। जहां लालू प्रसाद यादव, राबड़ी
देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव मौजूद रहेंगे।
साथ ही महागठबंधन के सभी बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात से 
लेकर सुरक्षा तक की विशेष तैयारी की है।
लोकसभा आम चुनाव 2024 की नामांकन प्रक्रिया अंतिम दौर की ओर है। छठे चरण का नॉमिनेशन सोमवार से शुरू हो रहा है। गजट प्रकाशन के साथ ही प्रत्याशियों का नामांकन शुरू होगा। दोपहर 11 बजे से नॉमिनेशन शुरू हो रहा है।
चुनाव आयोग आज छठे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा। नामांकन 6 मई तक लिया जायेगा। प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को की जायेगी। चुनावी दंगल से प्रत्याशी नामांकन वापस 9 मई तक ले सकेंगे। नामांकन को लेकर जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। 25 मई को मतदान की तारीख तय है।