Movie prime

रोहिणी आचार्य ने तस्वीर शेयर कर मचा दिया बवाल, बोलीं- नीतीश जी के चहेते मंत्री की बेटी-दामाद को किन प्रावधानों के तहत सुरक्षा मुहैया कराया गया है

 

 सारण संसदीय क्षेत्र से राजद की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं रोहिणी आचार्य के एक पोस्ट ने बिहार में सियासी पारा हाई कर दिया है। रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार दोपहर को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शांभवी चौधरी और उनके पति सायण कुणाल की एक तस्वीर शेयर की।

रोहिणी आचार्य ने उनके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों को लेकर सवाल खड़ा कर दिया। रोहिणी ने एक्स पर लिखा, "नीतीश कुमार जी के चहेते मंत्री जी की बेटी-दामाद को किन प्रावधानों के तहत सुरक्षा की विशेष-सुविधा मुहैया है?


उन्होंने आगे लिखा कि मंत्री जी की बेटी व दामाद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी-अंगरक्षक किसके हैं? क्या मंत्री जी की बेटी व दामाद सुरक्षा-बंदोबस्त की किसी विशेष-कैटगरी में आते हैं?

बता दें कि शांभवी चौधरी बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। वह समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा (रामविलास) की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

दरअसल, छपरा में हुई चुनावी हिंसा को लेकर गुरुवार को एसआइटी राबड़ी आवास (पटना) पहुंची थी। एसआइटी ने वहां मौजूद अंगरक्षकों से सवाल-जवाब किए। जांच में सामने आया कि पूर्व सीएम राबड़ी देवी का अंगरक्षक सिपाही जितेंद्र सिंह अनाधिकृत रूप से सारण लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी रोहिणी आचार्या के साथ घूम रहा था।


पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने सारण एसपी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को सिपाही जितेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जितेंद्र पटना जिला बल के सिपाही है।