Movie prime

PM मोदी से तेजस्वी के सवालों का सम्राट ने दिया जवाब, बोले - मोदी की गारंटी पर सबको है भरोसा

 

आज देशभर के 88 सीटों पर पर दूसरे चरण में वोटिंग जारी है। इनसब के बीच आज पीएम मोदी भी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। मुंगेर और अररिया में उनकी जनसभा होनी है। जिसको लेकर बिहार की सियासत गर्मी हुई है। तेजस्वी यादव ने सोशाल मीडिया के जरिए पीएम मोदी से 7 सवाल पूछा है। जिसपर एनडीए की तरफ से पलटवार किया गया है। उनका कहना कहा कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है बाकी कौन क्या बोलता है उसका कोई मतलब नहीं है।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दूसरे चरण के चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा है कि लोकतंत्र का महापर्व है और इस संविधान को जिस तरह से नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 10 सालों से बचाकर रखा है और आगे भी बचाकर रखेंगे। अधिक से अधिक लोग घर से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और वोट कर देश को श्रेष्ठ बनाने में सहयोग करें

पीएम मोदी से तेजस्वी के 10 सवाल पूछने पर सम्राट ने कहा कि स्वभाविक है कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं बचा है। सिर्फ ये लोग ट्वीटर पर ही काम करते हैं। जनता के लिए तो कुछ किया नहीं है। लालू प्रसाद बार-बार कहते हैं कि संविधान खतरे में है लेकिन हम जानना चाहते हैं कि केंद्र में 10 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है, संविधान कहां खतरे में है? आरक्षण को बढ़ाने का काम किया गया है। अगर कोई आरक्षण का विरोधी है तो वह लालू का परिवार है।