नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ में पहुंचे सम्राट चौधरी, NDA में सबकुछ ठीक के मिले संकेत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 26 दिसंबर, 2024 दिन गुरुवार को शिवहर पहुंचे. शिवहर पहुंचने के बाद पिपराही प्रखंड के मसौढ़ा में पंचायत भवन समेत कई योजनाओं का निरीक्षण किया. इसौ दौरान सीएम नीतश कुमार ने जीविका दीदियों से रूबरू होते हुए उनसे बातचीत की. शिवहर जिले में 2 जगहों पर नीतीश कुमार ने विजिट किया और 230 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जमा खान समेत कई मंत्री दौरा में शामिल हुए हैं.
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ आज पहली बार बीजेपी के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नजर आए, जिससे जदयू और भाजपा के बीच हाल ही में चल रही खींचतान के समाप्त होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिवहर दौरे के दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित थे, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि अचानक भाजपा के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी वहां मौजूद थे। इससे यह चर्चा तेज हो गई कि जदयू और भाजपा के बीच अब कोई मतभेद नहीं रह गया है।
जदयू और भाजपा दोनों के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर पिपराही में 187:20 करोड़ की योजनाओं का मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने शिलान्यास और लोकार्पण किया, साथ ही विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया।
वहीं नीतीश कुमार ने आज अपनी प्रगति यात्रा के तहत सीतामढ़ी का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने पिछले 5 वर्षों से बंद रीगा चीनी मिल का उद्घाटन किया। यह चीनी मिल, जो 1932 में स्थापित हुई थी, 2019 में बंद हो गई थी। इसके साथ ही, उन्होंने ग्राम मनियारी में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।
बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपनी प्रगति यात्रा शुरू कर दी है। यह यात्रा वाल्मीकि नगर से शुरू होकर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी तक जाएगी। यात्रा में जेडीयू के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए, लेकिन बीजेपी के नेता अनुपस्थित रहे। इससे दोनों दलों के बीच बढ़ती दूरियों के कयास लगाए जा रहे थे आज पहली बार बीजेपी के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नजर आए जिससे तमाम कयासों पर विराम लग गया है।