सम्राट चौधरी ने लालू को बउआ और तेजस्वी को बचवा कहा, बोले- नाच-गाना, लौंडा डांस, यही था लालू राज

बिहार विधानसभा में बजट सत्र का आज यानी गुरुवार को पांचवां दिन है। लंच ब्रेक के बाद सदन में बजट पर चर्चा हुई। विधायकों ने अपनी-अपनी बातें रखी। इसके बाद डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने जवाब देने के लिए खड़े हुए।
उन्होंने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। कहा- 'नाच-गाना, लौंडा डांस, यही था लालू राज। बिहार के विकास और समृद्धि में लालू परिवार का कोई योगदान नहीं रहा।'
उन्होंने बिना नाम लिए लालू को बउआ और तेजस्वी को बचवा कहते हुए कहा- 'इन्हें क्या पता है। ये बउआ हैं। जो लिख के दे दिया जाता हैं बचवा आके पढ़ जाता है।'
'ये (तेजस्वी) बोलते हैं 36 साल के हैं। चैलेंज करता हूं नीतीश कुमार इस उम्र में भी उनसे दोगुना काम कर सकते हैं।बिहार की जनता कभी भी रानी की पेट से राजा पैदा नहीं होने देगी। इसका दावा करता हूं। लालू जी का परिवार किस भ्रम में जी रहा है। तेजस्वी जी ने पता नहीं क्या किया। पढ़ाई तो की नहीं। क्रिकेट में पानी ही ढोते रह गए। पूरे जीवन में सिर्फ 37 रन बनाए।'

डिप्टी CM ने राबड़ी और मीसा का बिना नाम लिए कहा- 'लालू जी कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा, लेकिन पहले रानी लाए, फिर राजकुमारी लाए, फिर राजकुमार को लेकर आए। बिहार में नीतीश के नेतृत्व में बिहार की प्रति व्यक्ति आय 6 हजार से बढ़कर 66 हजार हो गई है।
'1990 में भाजपा और जनता दाल का सपोर्ट नहीं मिलता तो लालू जी कभी CM नहीं बनते। 1997 में जब लालू पहली बार जेल गए तब PM इंद्र कुमार गुजराल थे। जनता दल के थे और पटना से चुनाव लड़ते थे। अब ये कह रहे हैं कि भाजपा डरा रही है।उस बेचारे (लालू) को संविधान का ज्ञान ही नहीं है। हम कहते हैं नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार। ये लोग कहते हैं हमारी सरकार।'