Movie prime

समृद्धि यात्रा जनता से सीधा संवाद है- रोहतास में उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार की पहल को खुला समर्थन

 
“समृद्धि यात्रा जनता से सीधा संवाद है”-रोहतास में उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार की पहल को खुला समर्थन

Bihar political update: रोहतास दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 16 जनवरी से शुरू होने वाली ‘समृद्धि यात्रा’ का जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने इसे जनता के प्रति आभार जताने और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने का प्रभावी माध्यम बताया।

जनता के बीच रहना नीतीश की पहचान

पटनमां में कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे सत्ता में रहते हुए भी आम लोगों से जुड़े रहते हैं। जैसे ही उन्हें समय मिलता है, वे जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनते हैं और समाधान की दिशा तय करते हैं। यही कारण है कि उनकी यात्राएं सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि परिणाम देने वाली होती हैं।

यात्राओं से मिलती है सरकार को सीधी फीडबैक

कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री इससे पहले भी कई बार प्रदेश भ्रमण कर चुके हैं, जिससे योजनाओं की वास्तविक स्थिति सामने आई है। समृद्धि यात्रा भी उसी परंपरा की अगली कड़ी है, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी और सरकार को सीधे जनता से फीडबैक मिलेगा।

बड़े जनादेश के बाद आभार जरूरी

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को जो स्पष्ट और बड़ा जनादेश दिया है, उसके बाद मुख्यमंत्री का जनता के बीच जाकर उनका आभार जताना लोकतांत्रिक मर्यादा का प्रतीक है। इस यात्रा का एनडीए के सभी घटक दल एक स्वर में समर्थन कर रहे हैं।

विपक्ष के अल्टीमेटम पर अप्रत्यक्ष तंज

विपक्ष की ओर से सरकार को दिए जा रहे अल्टीमेटम पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कुशवाहा ने कहा कि जो सरकार जमीन पर काम करती है, उसे शोरगुल से फर्क नहीं पड़ता। विकास ही सबसे बड़ा जवाब होता है।

विकसित बिहार की दिशा में एक और कदम

उपेंद्र कुशवाहा ने भरोसा जताया कि नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा ‘विकसित बिहार, सक्षम बिहार और शिक्षित बिहार’ के लक्ष्य को और मजबूत करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस यात्रा को सफल बनाने में जुटें और सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाएं।

आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के बयान से साफ है कि समृद्धि यात्रा को लेकर एनडीए पूरी तरह एकजुट है और इसे बिहार के विकास की अगली बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है।