Movie prime

संजय जायसवाल ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री बिहार में जंगलराज कायम करना चाहते है

 

बिहार में अपराध की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिन राजधानी पटना में बुधवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं अब इसको लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार और महागठबंधन पर निशाना साधा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में जंगलराज कायम करना चाहते हैं. 

Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) / Twitter

आपको बता दें कि संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. आरा में प्रोफेसर दंपति की हत्या कर दी गई. हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. विधि व्यवस्था पर अब नीतीश कुमार का कंट्रोल नहीं रह गया है. पुलिस मुख्यालय के समक्ष युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्वर्ण व्यवसायी को लूट लिया गया. संजय जायसवाल ने कहा कि, जहां तक मेरी समझ है नीतीश कुमार की मर्जी के बगैर बिहार में कुछ नहीं होता है. नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार को 1990 से 2005 के शासनकाल में ले जाना चाहते हैं. जिस तरीके का माहौल बिहार के अंदर है उसे जंगलराज ही कहा जा सकता है. 

BJP - JD(U) slams Bihar BJP chief over population growth rate figures -  Telegraph India