राहुल गांधी पर भड़के संजय झा, बोले- INDIA गठबंधन की बैठक में जातिगत जनगणना पर चुप्पी साध लेते थे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बीते शनिवार को पटना आए थे, जहां उन्होंने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में लोगों के संबोधित किया था और कहा था कि वो देश में हर हाल में जातीय जनगणना कराएंगे. उन्होंने बिहार में हुए जातीय सर्वे को फर्जी बताया था. अब बिहार की एनडीए सरकार के नेता ने उनके इस बयान पर लगातार पलटवार कर रहे हैं.
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने कहा, "मैं इंडिया गठबंधन की बैठक में भी शामिल था, जहां नीतीश कुमार हर एक बैठक में जातीय जनगणना के मुद्दे को उठाते रहे. राहुल गांधी उस पर चुप रहते थे. 1931 के बाद नीतीश कुमार देश के इकलौते नेता हैं, जो बिहार में जातीय जनगणना करवा रहे हैं. सर्वे पर जो कार्रवाई की जानी थी वो भी की गई है." उन्होंने कहा कि कर्नाटक में इनकी सरकार के वहां क्यों नहीं सर्वे की रिपोर्ट जारी करवाते.

राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी और जेडीयू नेताओं का कहना है कि पहले तो वो इसका क्रेडिट ले रहे थे, अब उसी को फेक बता रहे हैं. नीतीश कुमार ने जब ये सर्वे कराया था उस समय वही लोग थे, महागठबंधन की सरकार थी. राहुल गांधी के इसी बयान पर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने भी निशाना साधा है. उन्होंने ये भी कहा कि मंडल कमीशन पर उनके पिता राजीव गांधी ने क्या किया था. उनको सोचना चाहिए.