बीजेपी ने किया बिहार प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान, संजय सरावगी को मिली कमान
Bihar political update: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए संजय सरावगी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस फैसले के साथ ही बिहार बीजेपी की कमान अब एक अनुभवी और जमीनी नेता के हाथों में सौंप दी गई है।
संजय सरावगी दरभंगा से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं और राज्य की राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। पिछली नीतीश सरकार में वे कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। इस बार मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल नहीं किया गया, लेकिन संगठन में अहम भूमिका देकर पार्टी ने साफ संकेत दिया है कि आगामी चुनावी रणनीति में संगठन को प्राथमिकता दी जा रही है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, संजय सरावगी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने क्षेत्रीय संतुलन, संगठनात्मक मजबूती और चुनावी अनुभव—तीनों को साधने की कोशिश की है। आने वाले दिनों में उनके नेतृत्व में पार्टी संगठन को नई धार देने और बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद बिहार बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। माना जा रहा है कि संजय सरावगी की नियुक्ति से 2025–26 के चुनावी दौर में पार्टी को संगठनात्मक मजबूती मिलेगी।







