बिहार बीजेपी को मिला नया सेनापति: संजय सरावगी आज संभालेंगे प्रदेश अध्यक्ष की कमान, पटना में दिखेगा शक्ति प्रदर्शन
Bihar politics: बिहार की राजनीति में आज भाजपा के लिए एक अहम दिन है। दरभंगा सदर से छह बार विधायक रहे संजय सरावगी आज औपचारिक रूप से बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। पटना स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी संगठन में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। डिप्टी सीएम समेत कई वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहेंगे। राजधानी पटना में पोस्टर-बैनरों से माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंगा नजर आ रहा है।
दरभंगा से पटना के लिए रवाना होते वक्त संजय सरावगी का काफिला किसी बड़े सियासी रोड शो जैसा दिखाई दिया। सैकड़ों वाहनों के साथ निकले कार्यकर्ताओं ने इसे एक उत्सव का रूप दे दिया। उनके आवास पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में मिथिला की परंपरा साफ झलकी, जहां मखाना की माला और मिथिला की पाग पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। पूर्व मंत्री रामसूरत राय सहित सुपौल, मुजफ्फरपुर और अन्य जिलों के भाजपा पदाधिकारियों ने भी मौजूद रहकर उनका स्वागत किया।
पदभार ग्रहण से पहले संजय सरावगी ने अपने इरादे भी स्पष्ट किए। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को और मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल, कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका में लाना और बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त करना उनके एजेंडे में शामिल है। उन्होंने भरोसा जताया कि सामूहिक प्रयास और अनुशासन के साथ भाजपा बिहार में अपनी राजनीतिक पकड़ और मजबूत करेगी।
पटना पहुंचने के बाद संजय सरावगी का भव्य स्वागत किया जाएगा और प्रदेश अध्यक्ष पद का औपचारिक दायित्व सौंपा जाएगा। पार्टी नेताओं का मानना है कि यह बदलाव सिर्फ एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि संगठन को नई दिशा और ऊर्जा देने वाला कदम है। संजय सरावगी के नेतृत्व में बिहार भाजपा की रणनीति और आगामी राजनीतिक रोडमैप पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।







