Movie prime

प्रशांत किशोर की पार्टी को SC से झटका, उपचुनाव की तारीख बदलने की अर्जी खारिज

 

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जन सुराज ने अपनी याचिका पर बिहार में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख को बदलने की मांग की थी.  

जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की पीठ ने पीके की पार्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि हमें चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना पसंद नहीं है, सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, बहुत सारे रणनीतिक निर्णय लिए गए हैं. बेहतर होगा कि आप इसे वापस ले लें. 


साथ ही जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए बहुत देर हो चुकी है और जन सुराज की याचिका को खारिज कर दिया. 

अदालत में जन सुराज की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने तर्क दिया कि एक ही अधिसूचना से 3/4 चुनाव स्थगित हो गए, तो बिहार चुनाव स्थगित स्थगित होना चाहिए. 

उन्होंने ये भी कहा कि वे केरल, यूपी, पंजाब के लिए ऐसा करते हैं. एक राज्य के लिए क्यों नहीं? चुनाव को स्थगित कोई असर नहीं पड़ेगा, छठ के ठीक 4 दिन बाद ही चुनाव है. जन सुराज ने अपनी याचिका में छठ पूजा का हवाला देते हुए 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान को बढ़ाकर 20 नवंबर करने की मांग की है.

बता दें कि बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी शामिल हैं. इन चारों सीटों से प्रशांत किशोर ने जन सुराज के उम्मीदवार खड़े किए हैं. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे