‘लापता की तलाश’ पोस्टर से सियासत गरमाई, बीजेपी का तेजस्वी यादव पर तीखा तंज
Bihar politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। बुधवार सुबह बिहार बीजेपी द्वारा जारी किए गए एक पोस्टर ने सियासी हलचल तेज कर दी है। इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सीधे तौर पर तंज कसते हुए उन्हें “लापता” बताया है।
बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस पोस्टर में लिखा है— “लापता की तलाश”। पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ उनके बारे में व्यंग्यात्मक अंदाज़ में जानकारी दी गई है। इसमें दावा किया गया है कि तेजस्वी यादव को आखिरी बार मीडिया से बचते हुए देखा गया था।
2 दिसंबर के बाद पटना से नदारद
बीजेपी का आरोप है कि तेजस्वी यादव 2 दिसंबर की शाम पटना से दिल्ली रवाना हुए थे, लेकिन इसके बाद से अब तक राजधानी नहीं लौटे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव इन दिनों अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर हैं और फिलहाल यूरोप में समय बिता रहे हैं। माना जा रहा है कि वे नए साल के बाद ही बिहार लौटेंगे।
बीजेपी का सोशल मीडिया अटैक
पोस्टर जारी कर बीजेपी ने तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति को लेकर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि जब राज्य में नई सरकार बनी और विधानसभा का सत्र चल रहा था, उस वक्त विपक्ष के नेता का यूं गायब रहना लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों से बचने जैसा है। पोस्टर के जरिए बीजेपी ने तेजस्वी की राजनीतिक सक्रियता पर भी सवाल उठाने की कोशिश की है।
विधानसभा सत्र से भी रहे दूर
गौरतलब है कि 18वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र 1 से 5 दिसंबर तक चला था। पहले दिन शपथ ग्रहण समारोह और दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में तेजस्वी यादव मौजूद रहे थे। लेकिन तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान वे सदन में नजर नहीं आए। दूसरे दिन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद ही वे दिल्ली रवाना हो गए थे।
हार के बाद चुप्पी पर बीजेपी का तंज
बीजेपी का कहना है कि विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से बेहद कम दिखाई दे रहे हैं। चुनाव नतीजों के बाद वे मीडिया के सवालों से बचते नजर आए हैं। इसी चुप्पी और गैरमौजूदगी को लेकर बीजेपी ने अब सियासी हमला तेज कर दिया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह पोस्टर सिर्फ एक तंज नहीं, बल्कि आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव और विपक्ष पर दबाव बनाने की बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है। वहीं, राजद की ओर से अब तक इस पोस्टर को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।







