Movie prime

पारस के लिए RJD में सॉफ्ट कॉर्नर, मृत्युंजय तिवारी बोले- काम निकलने के बाद BJP पहचानती नहीं

 

एनडीए में पशुपति पारस को तरजीह ना दिए जाने को लेकर सियासत गर्म है. सीट शेयरिंग में पारस की पार्टी को एनडीए में एक भी सीट नहीं मिली है. जिस कारण पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है. पारस के लिए राजद मंं भी सॉफ्ट कॉर्नर दिखने लगा है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा पर जमकार हमला दिखाया है.

पशुपति पारस को एनडीए में एक भी सीट नहीं दिए जाने राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि "भाजपा का यह चरित्र रहा है कि मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं। पशुपति पारस के साथ उन्होंने वो ही किया जो इससे पहले भी सहयोगियों के साथ किया है...पहले चिराग पासवान की पार्टी को तोड़ा और अब चिराग पासवान को अपने साथ लाए और चाचा को सड़क पर छोड़ दिया.   वहीं उन्होंने ये भी बताया कि महागठबंधन में सीट बंटवारे का फार्मूला अंतिम दौर में है और जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी."

बता दें कि एनडीए में सीट शेयरिंग हो चुकी है. भाजपा  के हिस्से 17, जदयू के हिस्से 16, लोजपा(रामविलास) के 5, आरएलएम और हम के हिस्से एक-एक सीट आई है. लेकिन पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई है.