Movie prime

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के सातवें चरण के क्रिकेट अंडर -17 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला आज

 
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सातवें चरण के क्रिकेट अंडर-17 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री क्वाटर फाइनल राउंड के मुकाबले पुनः जिला स्कूल खेल मैदान, पूर्णिया में शुक्रवार के अहले सुबह से शुरू हुई।
 
पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन समिति के अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने क्रिकेट अंडर-17 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें चरण में भाग लेने वाले सभी विद्यालय, क्लब, कैप्टन/कोच और खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाय दी । कहा अनुशासन , लग्न, मेहनत और उत्साह के साथ खेलों में भागीदारी कर बेहतरीन परिणाम दे रहें हैं।

पनोरमा स्पोर्ट्स का मान सम्मान पुरे देश में बढ़े। 

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने कहा की बालक अंडर -17 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को प्री क्वाटर फाइनल राउंड के सभी मैच समाप्त होने के बाद  क्वाटर फाइनल राउंड के मुकाबले के लिए ड्रा निकाला गया है और ड्रा के बाद शनिवार के सुबह से और क्वाटर फाइनल मुकाबले के मैच शुरू होंगे साथ ही शनिवार को ही सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी खेले जायेंगे।
ज
p


हरिओम झा ने शनिवार को होने वाले क्वाटर फाइनल के राउंड के मैच जो सुबह 08:00 बजे से जिला स्कूल मैदान पूर्णिया में खेला जाएगा । 
मैच संख्या 1:-
उर्स लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाम यलगार क्रिकेट क्लब 
मैच संख्या 2:- 
पीएमश्रीजेएनवी पूर्णिया बनाम डीएपीएस।
मैच संख्या 3:-
 एमीवेशन रेडिशन इंग्लिश स्कूल बनाम जिला स्कूल वारियर्स पूर्णिया ।
मैच संख्या 4:-
युवा क्रिकेट क्लब बनमनखी बनाम रायजिंग स्टार क्रिकेट क्लब पूर्णिया के बीच होगा।

 क्वाटर फाइनल राउंड के मैच के उपरांत ही सेमीफाइनल मैच के ड्रा निकाला जाएगा और शनिवार को अंडर 17 क्रिकेट के सभी खेल समाप्त सम्पन्न होंगे।
     पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा कहा की पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में गुरुवार को आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के टीमों के बीच भी ड्रा की प्रकिया हुईं है थीं।
      आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में डारेक्टर्स इलेवन, डीएवी टीचर्स इलेवन, रजिस्ट्री ऑफिस पूर्णिया, एआईआरए बिहार इलेवन , केनरा बैंक, फार्मा इलेवन, अकॉउंट्स इलेवन, पुलिस इलेवन पूर्णिया, टीचर्स इलेवन और ग्रीन पूर्णिया क्रिकेट टीम ने भाग लिया है जिनमें से पहला मुकाबला मुकाबला शुक्रवार को अकॉउंटेंट इलेवन बनाम केनरा बैंक के बीच जिला स्कूल खेल मैदान पूर्णिया में खेला गया है। 
    अंडर -17 आयु वर्ग के क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों को आयोजन समिति द्वारा सूचित भी किया गया है की सभी टीम अपने निर्धारित समय से 30 मिनट पहले मैदान पर रिपोर्ट करेंगे साथ ही ड्रेस कोड का भी पालन करेंगे।
     अंडर-17 बालक वर्ग के मैच भी यूट्यूब पेज पनोरमा स्टार एवं फेसबुक पेज पनोरमा ग्रुप पर लाइव टेलीकास्ट हों रहा है ।
     जिसको अंडर-17 क्रिकेट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी देख सकते है।

मुकाबले के परिणाम

मैच संख्या 1:- 
विक्ट्री वाइपर्स बनाम एमीवेशन रेडिशन इंग्लिश स्कूल के बीच खेले गये मैच को एमीवेशन रेडिशन इंग्लिश स्कूल ने जीता।
 मैच संख्या 2:-
 डीएपीएस बनाम बिहारी लाइनस क्रिकेट क्लब के इस मुकाबले को डीएपीएस की टीम ने जीत लिया। 
मैच संख्या 3:- 
मदर किड्स इंग्लिश स्कूल बनाम यलगार क्रिकेट क्लब के बीच हुए इस रोमांचक मैच को यलगार क्रिकेट क्लब ने जीत लिया।
 मैच संख्या 4:- 
 जिला स्कूल वारियरस बनाम मॉर्डन विधा निकेतन के बीच हुए मुकाबले को जिला स्कूल वारियरस ने जीत लिया।
 मैच संख्या 5:- 
एसके मिशन पब्लिक स्कूल बनाम रायजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच हुए इस मैच को रायजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने जीत लिया। 
मैच संख्या 6:- 
केंद्रीय विद्यालय बनाम युवा क्रिकेट क्लब बनमनखी के बीच हुए इस रोमांचक मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ जिसमे युवा क्रिकेट क्लब बनमनखी ने जीता और जीते हुए सभी टीमों ने अपना स्थान क्वाटर फाइनल के लिए पक्का किया जिनके मैच शनिवार सुबह 8:00 बजे से खेले जायेंगे।
============
*शुक्रवार के दिन के दूसरे सत्र में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच परिणाम । मैच संख्या 1:- 
केनरा बैंक बनाम अकाउंटस इलेवन के बीच हुए इस मैच को अकाउंट्स इलेवन की टीम 3 विकेट से जीत लिया। 
     पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में क्रिकेट मैचों के अंपायर के रूप में  बिहार स्टेट पेनल ग्रेड "ए" अंपायर मनोज कुमार (मुजफ्फरपुर) विकाश कुमार (सुपौल) श्री काजल पोद्दार (पूर्णिया), श्री विमल मुकेश (पूर्णिया), श्री एस एस प्रसाद उर्फ़ पिंटू (पूर्णिया) मुख्य भूमिका मे रहें।      
     इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो नैय्यर आलम, मंजर मोहशीन, अमृत साजन, मो मासूम, उद्घोषक विकाश कुमार, सुश्री काजल (सुपौल), स्कोरर प्रिंस पटेल, लाइव टेलीकास्ट टीम से कुंदन कुमार, पियूष कुमार, मोहित कुमार, रोबिन कुमार, लाइव कमेंट्री मो जाहिद, साथ ही हरीश कुमार,आदि सक्रिय रहें थे।