Movie prime

राहुल गांधी के कुली बनने पर शाहनवाज हुसैन ने किया तंज, कहा-फोटो खिंचवाने के लिए क्या क्या बनेंगे?

 
z

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली के वेश में दिखे थे. अब उसको लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने इसको लेकर राहुल गांधी का तंज किया है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि फोटो खिंचवाने के लिए क्या क्या बनेंगे?

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, दर्ज होगी रेप की FIR -  SC dismisses BJP leader Shahnawaz Hussain plea against HC order for FIR  over alleged rape NTC - AajTak

बता दें भाजपा नेता से जब मीडिया वालों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कुली वाले वेश को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसपर तंज करते हुए कहा कि राहल गांधी फोटो खिंचवाने के लिए क्या क्या बनेंगे? कभी किसान, कभी कुली तो कभी मैकेनिक बन जाते हैं. जब 50 साल तक सत्ता में थे तब देश का सबकुछ बिगाड़ दिए, अब मैकेनिक बनकर क्या होगा? ये पब्लिक है, ये सब जानती है. राहुल गांधी मोदी जी से प्रेरित होकर ऐसा कर रहे हैं. 

दरअसल गुरुवार को राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी कुली के कपड़े पहनते हुए भी नजर आए. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने कुली का बैज भी लगाया, साथ ही यात्रियों का सामान भी उठाया. 

Watch Viral Video Congress leader Rahul Gandhi meets railway porters  and wear Dress Watch: कुली बने राहुल गांधी... हाथ में बैज और लाल शर्ट पहनी, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे