Movie prime

तेजस्वी यादव पर गजब भड़कीं शांभवी चौधरी, बोलीं- बिहार में नहीं चलेगा सोशल मीडिया का नेता

 

नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सरकार पर इन दिनों खूब हमलावर हैं. वजह साफ है वह प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर एक्स (X) पर लगातार क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं. एनडीए और डबल इंजन की सरकार को विफल बता रहे हैं. इसपर अब समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने बड़ा हमला किया है. 

पटना में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संसदीय बोर्ड की बैठक थी. इस बैठक में चिराग पासवान की पार्टी की समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी भी पहुंची थीं. इस दौरान पत्रकारों ने तेजस्वी यादव की ओर से लगातार अपराध पर दिए जा रहे बयान को लेकर सवाल किया. इस पर शांभवी चौधरी ने तेवर में कहा कि अब बिहार में संगठित अपराध नहीं होते हैं. आप (तेजस्वी यादव) जंगलराज और मंगलराज की बात करते हैं तो आप कुछ करिए न, बैठ कर ट्वीट करने से तो कुछ नहीं होता है. आप तो सोशल मीडिया के राजा बन गए हैं. सोशल मीडिया का नेता बिहार में नहीं चलेगा.

बता दें कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अभी करीब एक साल बचे हुए हैं. इसको लेकर पार्टियों के नेता तैयारी में जुट गए हैं. अभी हाल में तेजस्वी यादव संवाद यात्रा पर निकले थे. उधर चिराग पासवान की पार्टी (लोजपा रामविलास) ने भी बिहार की सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. आगामी 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली होने वाली है. इसी को लेकर रविवार को पटना में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. 

संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय के नेतृत्व में यह बैठक हुई है. इसमें बड़े चेहरों में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के अलावा सांसद शांभवी चौधरी भी पहुंची थीं. उन्होंने पार्टी को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने की बात कही. पार्टी (एलजेपी रामविलास) ने इस बैठक में यह भी तय किया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बैनर तले और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी.