Movie prime

शांभवी ने पार्टी में टूट के दावों को किया खारिज, बोलीं- चिराग भाई हैं, असली लोजपा हमारी है

 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में टूट की अटकलों के बीच बिहार का सियासी पारा चरम पर है। इस बीच लोजपा-आर की समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी ने पार्टी में टूट के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने चिराग को अपना भाई बताया और कहा कि असली लोजपा हमारी है। उन्होंने राष्ट्रीय लोजपा के मुखिया एवं चिराग के चाचा पशुपति पारस के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर कहा कि यह चिंता का विषय नहीं है। पारस को लोकसभा चुनाव में जनता करारा जवाब दे चुकी है।

शांभवी चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी के बारे में जो भी अफवाहें चल रही हैं, सभी गलत हैं। लोजपा का आरजेडी के साथ आने के ऑफर पर उन्होंने कहा कि लालू एवं तेजस्वी की पार्टी एक डूबती नाव है। लोकसभा चुनाव के बाद उनकी राजनीति खत्म हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद तो पार्टी ही साफ हो जाएगी।

चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस की अमित शाह से मुलाकात पर भी शांभवी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शाह देश के गृह मंत्री हैं, उनसे कोई भी जाकर मिल सकता है। वैसे भी पशुपति पारस को लोकसभा चुनाव में जनता ने करारा जवाब देकर बताया दिया था कि ओरिजिनल लोजपा कौन-सी है। उनका शाह से मिलना हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है। अगले साल विधानसभा चुनाव में गठबंधन का स्वरूप क्या रहेगा, इस बारे में चिराग पासवान ही तय करेंगे।