"बाँधने इनको जो आया है, ज़ंजीर बड़ी क्या लाया है", पिता के विरोधियों को शांभवी ने दिया जवाब
अशोक चौधरी को जदयू महासचिव बनाए जाने पर उनकी बेटी और लोजपा (रामविलास) से सांसद शांभवी चौधरी ने अपने अंदाज में विरोधियों पर करारा प्रहार किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. शांभवी चौधरी ने पिता को जदयू में मिली इस अहम जिम्मेदारी पर हर्ष व्यक्त किया. साथ ही पिछले कुछ दिनों से अलग अलग कारणों से विवादों में घिरे रहने के कारण जदयू के कई नेताओं ने अशोक चौधरी पर तंज कसा था उन्हें भी शांभवी चौधरी ने जवाब दिया है.
शांभवी चौधरी ने सोशल मीडिया पर पिता अशोक चौधरी को बधाई देते हुए उनके कद में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर विरोधियों को निशाने पर लिया. शांभवी ने एक कविता की पंक्ति से विरोधियों पर तंज कसा – ‘बाँधने इनको जो आया है, ज़ंजीर बड़ी क्या लाया है यदि उन्हें बाँधना चाहे मन, तो पहले बाँध अनंत गगन सुने को साध ना सकता है, वो इन्हें बाँध कब सकता है ... वहीं आगे शांभवी चौधरी ने अपने पिता को बधाई देते हुए लिखा – ‘Many Many Congratulations Daddy’ . साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आभार जताते हुए शांभवी चौधरी ने लिखा - 'आज बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी के द्वारा पिताजी श्री Dr. Ashok Choudhary को जद(यू) के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अशेष शुभकामनाएं देते हैं।'
अशोक चौधरी पिछले कुछ दिनों के दौरान लगातार विवादों में घिरे रहे हैं. उन्होंने दो दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कविता के तर्ज पर लिखा था. 'बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए।।' माना गया कि उन्होंने सीएम नीतीश की बढ़ती उम्र पर निशाना साधा है. इसे लेकर जदयू की ओर से अशोक चौधरी की पोस्ट पर आपत्ति जताई. वहीं जदयू की आपत्ति के बीच ही अशोक चौधरी और सीएम नीतीश की मुलाकात हुई. अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश से मिलने के बाद किसी प्रकार के विवाद होने को लेकर चल रही अटकलों को सिरे से ख़ारिज कर दिया था. साथ ही एक और सोशल मीडिया में उन्होंने सीएम नीतीश के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए मेरा नेता मेरा अभिमान से अपने और सीएम नीतीश के निकटस्थ सम्बंधों को दर्शाने की कोशिश की थी.