Movie prime

श्रवण कुमार का तेजस्वी पर हमला, बोले- दूध में पड़ी मक्खी की तरह जनता फेंक रही, अहंकार टूट जाएगा

 

खुद को महागठबंधन का सीएम फेस बताने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के बयान पर नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार ने चुटकी ली है। उन्होने कहा कि ऐसा कहकर वो बिहार की जनता का अपमान कर रहे हैं। जनता चुनती है, जनता जनादेश देती है, तभी तो मुख्यमंत्री चुनते हैं। 2025 में उनका अहंकार टूट जाएगा। जिस तरह दूध में पड़ी मक्खी को निकाल कर फेंका जाता है, वैसे ही जनता फेंक रही है। तब भी सुधर नहीं रहे है।

आपको बता दें श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राजद की ओर से आयोजित मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम में खुद को मुख्यमंत्री प्रत्याशी के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा कि आपका बेटा मुख्यमंत्री बना तो झुग्गी वालों पर लाठी-डंडा नहीं चलेगा। आपके कच्चे मकान टूटेंगे नहीं, बल्कि पक्का मकान बना कर मिलेगा। न्होंने महागठबंधन सरकार के लिए एकजुट होकर आशीर्वाद देने की अपील की और कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो माताओं-बहनों को हर माह सीधे उनके बैंक खाते में ढाई हजार रुपये मिलेंगे, वृद्धा-दिव्यांग पेंशन में वृद्धि होगी और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।

महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर अभी कांग्रेस चुप्पी साधे हुए है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी समेत कई नेता कह चुके हैं कि सीएम पर फैसला चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में होगा। अभी सीटों का बंटवारा और महागठबंधन की चुनावी रणनीति पर काम करना अहम है। वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव भी कह चुके हैं, कोई माई का लाल तेजस्वी को सीएम बनने से नहीं रोक सकता। फिलहाल अब नीतीश सरकार के मंत्री ने तंज कसा है।

News Hub